बोधगया.
दीपावली व छठ पूजा के अवकाश के बाद गुरुवार से मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित सभी स्नातकोत्तर विभागों, कार्यालय के साथ ही सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में कामकाज शुरू हो जायेगा. पठन-पाठन शुरू हो जायेगा व लंबित कई परीक्षाओं को भी संपादित की जायेगी. अवकाश के बाद एमयू के खुलने पर चहल-पहल बढ़ जायेगी व लंबित कार्यों को लेकर यहां भीड़ बढ़ जायेगी. मुख्य रूप से मगध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर गठित कमेटी भी काम में तेजी लाएगी कुलपति प्रो एसपी शाही के नेतृत्व में दीक्षांत समारोह को आयोजित किया जायेगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां शामिल होंगे. दीक्ष्ज्ञांत समारोह में पीजी व पीएचडी के छात्र-छात्राओं को डिग्री व उपाधि से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए परीक्षा विभाग ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से आवेदन भी मांगा है ताकि उनके प्रमाणपत्र तैयार किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

