15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुधैला से अगवा चार वर्षीय बच्चा फेंका मिला कुआं के अंदर, पुलिस ने किया बरामद

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अगवा बच्चे के दादा स्वरूप चौहान की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है़

मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सनौत पंचायत अंतर्गत दुधैला गांव से गुरुवार की रात चार वर्षीय बच्चे को अगवा कर लिया गया था. जिसको स्थानीय लोगों व पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेव गांव के बधार में स्थित कुएं से बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, चार वर्षीय बच्चा फिलहाल सुरक्षित है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अगवा बच्चे के दादा स्वरूप चौहान की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है़ जानकारी के अनुसार, दुधैला गांव से अगवा बच्चे की पहचान गुंजन चौहान के बेटा ऋतिक कुमार के रूप में हुई है.

रोने की आवाज से कुआं के पास गुजर रहे राहगीर ने किया हल्ला

जानकारी अनुसार, गांव में बच्चे के जन्मदिन पर खानपान व नाच प्रोग्राम चल रहा था. इधर, अपहृत बच्चे के परिवार वाले भी उस जगह पर शामिल थे, दो बच्चे घर के अंदर खटिया पर सो रहे थे, तभी ऋतिक को किसी ने अगवा कर लिया. हालांकि, घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया और उसे खोज करने लगे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. रात में ही स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. शुक्रवार की दोपहर उस खेत के रास्ते से गुजर रहा था. तभी कुएं से बच्चे को रोने की आवाज सुनायी दी. घटना को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे की स्वास्थ्य जांच अस्पताल ले जाकर किया गया. उसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया था. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel