बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के चार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शिक्षकेतर कर्मचारी संघ द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इनमें विश्वविद्यालय प्रेस अधीक्षक निरंजन प्रसाद वर्मा, जनार्दन प्रसाद, खदेरन राउत व जुलियस कुजूर 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए थे. संघ द्वारा आयोजित सम्मान सह विदाई कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डॉ ब्रजराज कुमार सिन्हा, कुलानुशासक डॉ उपेंद्र कुमार, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार, महासचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष विकास रंजन वर्णवाल, उपाध्यक्ष रामरूप राम, सयुंक्त सचिव प्रमोद कुमार, सहायक सचिव रंजीत कुमार, कार्यकारिणी सदस्य विनोद दास, रामाशीष मिस्त्री, अमीरक यादव, प्रमोद कुमार मिश्र, दिलीप कुमार द्विवेदी, रमन कुमार सिंह, राम कुमार राम के साथ अन्य कर्मी भी सम्मिलित हुए. विदाई समारोह में संघ की ओर से सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बैग, शॉल, मिठाई भेंट कर व माला पहनाकर विदा किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

