गया न्यूज : कल कालचक्र मैदान में आयोजित कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि
बोधगया.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार की शाम को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वह विशेष विमान से दोपहर बाद चार बजे गया एयरपोर्ट आयेंगे व उसके बाद महाबोधि मंदिर में साढ़े पांच बजे पूजा-अर्चना करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद बुधवार की सुबह कालचक्र मैदान में तीन देशों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति यहां बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस संबंध में आयोजन समिति से जुड़े राहुल पाटिल ने बताया कि बुद्धा सर्किट में बाइक से एक लंबी यात्रा की जा रही है. देशभर के 21 बाइक सवार बोधगया से श्रीलंका तक बाइक से यात्रा कोंगे. बुद्ध के संदेश को जन-जन तक प्रसारित करने के निमित्त भारत, नेपाल व श्रीलंका के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कालचक्र मैदान में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद बाइक रैली को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.दो दिनों तक सुरक्षा रहेगी सख्त
इधर, पूर्व राष्ट्रपति के बोधगया आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. संबंधित पदाधिकारियों के लिए गया एयरपोर्ट से बोधगया तक के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसके तहत पूर्व राष्ट्रपति के गया एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर बोधगया पहुंचने तक आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने सहित सुरक्षा व अन्य को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है