अब सिर्फ गया से म्यांमार के लिए अप्रैल तक जारी रहेगी हवाई सेवा
बोधगया. शनिवार को 177 यात्रियों को लेकर गया से थाइलैंड के लिए थाई एयरवेज का विमान रवाना हुआ. यह बोधगया के पर्यटन सीजन को लेकर थाई एयरवेज का आखिरी उड़ान रहा. अब गया से थाइलैंड के लिए अक्तूबर से ही विमान सेवा शुरू होगी. गया एयरपोर्ट के रास्ते अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही की फेहरिस्त में थाई एयरवेज के साथ ही थाई एयर एशिया, ड्रुक एयर, भूटान एयरलाइंस, म्यांमार नेशनल एयरलाइंस व म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल ने अपनी सेवा प्रदान की. लेकिन, विश्व शांति के निमित्त महाबोधि मंदिर व बोधगया में विभिन्न बौद्ध संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित होने वाले पूजा समारोहों के समापन होने के बाद बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या में कमी हो जाने के कारण इंटरनेशन विमानन कंपनियों ने अपनी सेवाएं स्थगित कर दीं. अब केवल गया से म्यांमार के लिए म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान 30 अप्रैल तक सप्ताह में तीन दिन यानी बुधवार, शनिवार व रविवार को यंगून से गया के लिए आवाजाही करेगा. इस संबंध में गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि विंटर सीजन में परिचालित इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही अब थम गयी है. शनिवार को थाई एयरवेज का विमान बैंकॉक से 30 यात्रियों को लेकर गया पहुंचा व 177 यात्रियों को लेकर वापस बैंकॉक रवाना हुआ. अब अक्तूबर से इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही शुरू होगी. हालांकि, गया से यंगून के लिए म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान का 30 अप्रैल तक आवाजाही करने करा शेड्यूल पहले से तय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है