19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : आठ किलो का आलू और पांच किलो का पत्तागोभी रहे आकर्षण का केंद्र

Gaya News : शहर में प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शनी एवं कृषि यांत्रिकरण मेले का उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन ने किया. डीएम ने उद्यान विभाग द्वारा सब्जी, फल व औषधीय पौधे से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया गया.

गया़ शहर में प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शनी एवं कृषि यांत्रिकरण मेले का उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन ने किया. डीएम ने उद्यान विभाग द्वारा सब्जी, फल व औषधीय पौधे से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया गया. साथ ही डीएम ने जिले में उत्कृष्ट खेती करनेवाले चार किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान शेरघाटी के श्रीकांत यादव को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सम्मानित किया गया. गया जिले में जिन किसानों के द्वारा विभिन्न फसलों का उत्कृष्ट खेती की जा रही है, इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षक का केंद्र आठ किलो का आलू, पांच किलो का पत्तागोभी, पुष्प व डीएवी कैंट स्कूल के बच्चों के द्वारा निर्मित रंगोली तथा पुष्प सज्जाकार रहा. प्रगतिशील किसानों के द्वारा किये गये उत्कृष्ट खेती एवं प्रत्यक्षण स्थलों पर किसानों का भ्रमण कराने का निर्देश परियोजना निदेशक, आत्मा को दिया गया.

कृषि यंत्रों से संबंधित लगाये गये 40 स्टॉल

कृषि यांत्रिकरण मेला में आधुनिक कृषि यंत्रों से संबंधित 40 स्टॉल लगाये गये. डीएम के द्वारा पराली प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों का विशेष व्यापक प्रचार- प्रसार कराने का निर्देश दिया गया. कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार कराते हुये लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. कृषि यांत्रिकरण मेला में पहले दिन 12 लाख रुपये की कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. डीएम ने किसानों को बताया कि गया जिला सूखाग्रस्त एवं पहाड़ी क्षेत्र संबंधित जिला है, यहां के किसानों को पानी की कम खपत संबंधित अधिक खेती पर बल देना चाहिए. लेमन ग्रास व तिल की खेती को गया के किसानों को ज्यादा लाभ एवं फायदा मिले, इस पर किसानों को लगातार जागरूक एवं प्रेरित करवाने को कहा है. गांव गांव तक हर किसान तक कृषि संबंधित सरकार के योजनाओ संबंधित पूरी जानकारी पहुंचाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें