बाराचट्टी. तिलैया खुर्द गांव से धनगाई पुलिस पर हमला करने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में अशोक भुइंया, दिलीप भुइंया, सोराई भुइंया, रामजन्म भुइंया, नंदकिशोर भुइंया शामिल हैं. पिछले अप्रैल महीने में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने गये सुरक्षाबलों की टीम पर अचानक हमला कर दिया गया था. इस मामले को लेकर कई लोगों के खिलाफ धनगाई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने हमला मामले में शामिल आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया था. वहीं एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया था. पुलिस की जानकारी मिली थी कि तिलैया खुर्द गांव में कुछ लोग महुआ से शराब बनाने का काम बड़े जोर-जोर से कर रहे हैं और इसका भंडारण भी किया गया है. इसके आलोक में कार्रवाई की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है