14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या मामले में प्रेमिका के परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज

युवक की हत्या मामले में प्रेमिका के परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज

गया: वजीरगंज थाना क्षेत्र के केनारपहाड़पुर पंचायत स्थित रूदई गांव के बधार में एक कुआं से रविवार की शाम 17 वर्षीय युवक का शव बरामद किये जाने के उपरांत परिजनों ने संजय यादव सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए मनोज की हत्या कर कुआं में डालने का आरोप लगाया है. मृतक मनोज कुमार के पिता मिट्ठु दास के बयान पर वजीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

परिजनों के अनुसार वह पिछले दो दिनों से गायब था. इसकी परिजन तलाश कर रहे थे. मृतक के बड़े चचेरे भाई प्रमोद दास ने बताया कि मनोज इंटर पार्ट टू का होनहार छात्र था. मनोज का मैट्रिक की पढ़ाई के क्रम में गांव के ही एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. हाल ही में लड़की के परिजनों से कहासुनी होने के बाद जान मारने की भी धमकी दी गयी थी. वह पिछले दो दिनों से गायब था. हमलोग उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चल सका. संभवत: इसी मामले को लेकर उसकी हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया गया.

थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें