बोधगया. बोधगया स्थित एक वाट पार्क में मंगलवार की दोपहर टिकट को लेकर वाटर पार्क संचालन व ग्राहकों के बीच मारपीट हो गयी. इसके बाद बोधगया थाने को सूचना दी गयी और पुलिस के दखल के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. घटना के संबंध में जानकारी मिली कि नीमा गांव के कुछ लोग अपने परिजनों के साथ वाटर पार्क में स्नान करने पहुंचे. उनके साथ तीन छोटे-छोटे बच्चे थे. टिकट काउंटर पर तीनों बच्चों को मिला कर एक ही टिकट कटाया गया. उनकी इंट्री भी हो गयी. लेकिन, जब चेंजिंग रूम में कपड़े देने की बात हुई तब तीनों बच्चों के लिए अलग-अलग टिकट खरीदने को कहा गया. इसी बात को लेकर बात बिगड़ गयी व विवाद के बाद मारपीट होने लगी. वाटर पार्क में हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी व इसके लिए बोधगया थाने को सूचित किया गया. मारपीट होने की सूचना पर गांव से भी कुछ लोग वाटर पार्क पहुंच गये. लेकिन, पुलिस ने संबंधित पक्ष को समझा बुझा कर स्थिति को नियंत्रित किया. इस बारे में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वाटर पार्क में मारपीट व हंगामे की सूचना पर पुलिस गयी थी व स्थिति को नियंत्रित किया. इस संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है