गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में सोमवार की रात 65 वर्षीय किसान छेदी यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजनों के अनुसार छेदी यादव रात में अपने बधार में धान की अगोरी करने गये थे. हमेशा की तरह वे देर रात खेत की देखरेख के लिए निकले थे, लेकिन सुबह जब परिवार के लोगों ने उन्हें तलाश किया तो वे खेत में मृत अवस्था में पाये गये. अचानक हुई इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं और तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि किसान की मौत कैसे हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, जिसके कारण सवालों का दौर तेज हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है. स्थानीय लोगों ने मामले की जांच की मांग की है, ताकि किसान की मौत की वास्तविक वजह सामने आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

