गया जी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा डीसीइसीइ पीइ/पीएम/पीएमएम -2025 का आयोजन 31 मई व एक जून को किया जायेगा. गया जिला में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या पीएम-7513, पीएमएम-4200, पीइ-7500 सहित कुल परीक्षार्थियों की संख्या-19213 है. डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा डीसीइसीइ पीइ(पॉलिटेकनिक अभियंत्रण)-2025 की परीक्षा जिला मुख्यालय में 31 मई को आयोजित होगी. वहीं डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा डीसीइसीइ पीएम(इंटरमीडिएट स्तरीय)/पीएमएम(माध्यमिक स्तरीय) -2025 की परीक्षा एक जून को होगी.
चप्पलें और आधी बाजू की कमीज या कुर्ती पहन कर ही प्रवेश
परीक्षा संचालन को लेकर डीएम व एसएसपी ने ज्वाइंट आर्डर जारी किया है.परीक्षा केंद्र के नियंत्रण कक्ष में वीडियोग्राफर की व्यवस्था करायी जायेगी. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार सुबह 08:00 बजे खोला जायेगा. उम्मीदवारों को निर्देशित किया गया है कि वे डीसीइसीइ पीइ /पीएम /पीएमएम के लिए अपना एडमिट कार्ड, 10वीं मैट्रिक का फोटोयुक्त एडमिट कार्ड या स्कूल का आइकार्ड एवं ब्लू या ब्लैक बॉल प्वाइंट लेकर आयें. उम्मीदवारों को चप्पल और आधी बाजू की कमीज व कुर्ती पहन कर आना है. जूते पहन कर परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है