गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के सभागार में मंगलवार को थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम के नेतृत्व में महिला व बाल सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह परीक्षा पूर्णतः कदाचारमुक्त वातावरण में हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. परीक्षा के दौरान पुलिस बल भी तैनात थे. इससे परीक्षा में निष्पक्षता बनी रही. इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 27 फरवरी को एसएसपी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में महिला एवं बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना और उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना था. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अपनी लेखनी के माध्यम से महिला और बाल सशक्तीकरण पर अपने विचार को साझा किया. इस मौके पर पदाधिकारी राहुल कुमार, निधि कुमारी, सुक्रांत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है