गया. केपी रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक गुरुवार आयोजित हुई. बैठक में आगामी सत्र 2025-26 के लिए पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के लिए नामांकन प्रपत्र की वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची की प्रस्तुति की गयी. अध्यक्ष- विपेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रथम- प्रेम नारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष द्वितीय- प्रमोद कुमार भदानी, महासचिव- सुनील कुमार, संयुक्त सचिव प्रथम- जय कुमार, संयुक्त सचिव द्वितीय- कृष्ण मोहन प्रसाद, कोषाध्यक्ष- दीपक चड्ढा, अंकेक्षक- गौतम कुमार वर्णवाल पदों पर एक नाम रहने से सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. जबकि कार्यकारिणी समिति के 18 पदों के लिए नाम वापसी के बाद 26 प्रत्याशियों के रह जाने से इन पदों के लिए चार अप्रैल को चुनाव कराया जायेगा. श्री अग्रवाल ने बताया कि चार अप्रैल को सुबह 10:30 से 3:30 तक चैंबर कार्यालय में चुनाव कार्यक्रम होगा. इसके बाद मत पत्रों की गिनती व विजय सदस्यों के नाम की घोषणा की जायेगी. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चार सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया जिनमें आलोक नंदन, देवेंद्र कुमार जैन, पदेन अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल व महासचिव चुनाव सुनील कुमार शामिल हैं. अन्य विषय के क्रम में संरक्षक डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने बताया कि चैंबर के अथक प्रयासों के बाद खाद्य संरक्षण विभाग द्वारा पत्र से सूचित किया गया है कि प्रत्येक दो माह में विभाग द्वारा चैंबर कार्यालय के प्रांगण में कैंप आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि माप तौल विभाग से भी चैंबर कार्यालय में कैंप लगाये जाने के लिए बात चल रही है. अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है