पांच सितंबर को पटना के गांधी मैदान से रोड मार्च निकालने का भी लिया संकल्प
वरीय संवाददाता, बोधगया.
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मगध विश्वविद्यालय कमेटी, बोधगया के डॉ कुमार राकेश कानन के नेतृत्व में वेतन, पेंशन को लेकर सोमवार को मशाल जुलूस निकाली गयी. संबद्ध डिग्री अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने हाथों में मशाल लेकर गया कॉलेज से कुलपति आवास होते हुए मिर्जागालिब कॉलेज के रास्ते आंबेडकर चौक पहुंचा. रास्ते में वेतन, पेंशन लागू करो , वेतन नहीं तो बोट नहीं ,भ्रष्ट कुलपति खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम, शिक्षकों पर किया गया मुकदमा वापस लो, शिक्षकों का विश्वविद्यालय बदर बाला काला फरमान वापस लेना होगा, 2017 का अनुदान जल्द निर्गत करो आदि के नारा लगा रहे थे. मशाल जुलूस आंबेडकर चौक पर पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हो गयी. सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार राकेश कानन के अलावा प्रदेश सचिव बांके बिहारी शर्मा, डॉ अरुण कुमार सिंह, मगध विश्वविद्यालय कमेटी के सचिव प्रो संजय कुमार पांडे, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार, प्रो विश्वजीत कुमार , प्रो निजेंद्र कुमार मुन्ना, प्रो राजीव कुमार अखौरी, प्रो सुनील पांडे, प्रो राधेश्याम शर्मा व अन्य नेताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं ने संकल्प लिया कि डबल इंजन की सरकार के मंत्री का जहां भी कार्यक्रम होगा, वित्त रहित शिक्षाकर्मियों द्वारा पुरजोर ढंग से विरोध किया जायेगा. मशाल जुलूस में सभा का संचालन नवादा जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह ने किया. डॉ कुमार राकेश कानन ने बताया कि अनुदानित डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ वेतनमान को लेकर विगत कई वर्षों से संघर्षरत हैं. पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से रोड़ मार्च निकालने का भी संकल्प लिया है. मशाल जुलूस में काफी संख्या में शिक्षक – शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

