19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालीम से निकलती है तरक्की की राह : राज्यपाल

चेरकी स्थित यतीमखाना इस्लामिया के 108वें स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां शामिल

चेरकी स्थित यतीमखाना इस्लामिया के 108वें स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां शामिल

फोटो- गया बोधगया 210- स्थापना दिवस समारोह में चेरकी थानाध्यक्ष को सम्मानित करते राज्यपाल

फोटो- गया बोधगया 211- स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां

फोटो- गया बोधगया 212- स्थापना दिवस समारोह में मौजूद लोग

वरीय संवाददाता, बोधगया.

बोधगया के चेरकी स्थित यतीमखाना इस्लामिया के 108वें स्थापना दिवस समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि तालीम से ही तरक्की की राह निकलती है. उन्होंने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि केरल में इंडस्ट्री व बड़ा व्यवसाय नहीं है. सरकार भी कहती है कि केरल में गरीबी है, पर नीति आयोग इस बात को नहीं मानती है. वजह साफ है कि केरल में 100 प्रतिशत साक्षरता है. केरल के लोग तालीम हासिल कर अपनी तरक्की कर रहे हैं व गरीबी को दूर भगा रहे हैं. यतीमखाना के स्थापना दिवस समारोह में मौजूद लोगों से उन्होंने गुजारिश की कि वे खुद की तरक्की में दूसरों को बाधक बनने का दोष नहीं दें, बल्कि खुद के अंदर झांक कर देखें कि हमने क्या किया है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन का भी उल्लेख किया व अपने संबोधन के दौरान कुरान की कई आयतों का भी हवाला दिया. इनमें उन्होंने इंसानियत व मानवता का हवाला दिया व कहा कि दूसरों के लिए आप जितना करोगे, आपकी भी उतनी ही तरक्की होगी. राज्यपाल ने कहा कि इल्म खजाना है व संकल्प उसकी चाबी. एक घंटा इल्म हासिल करना 70 साल तक इबादत करने के बराबर है. उन्होंने किताबों का अध्ययन करने की नसीहत दी व कहा कि आप अपनी मेहनत के बल पर खुद की तकदीर लीख सकते हैं. राज्यपाल ने कहा कि सदियों तक हिंदुस्तान गुलाम रहा, फिर भी हमारी तहजीब खत्म नहीं हुई. इस कारण बेहतर इंसान बन कर खुदा के प्यारे बन सकते हैं. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कुरान को हवाला देकर अन्य कई नेक बातें कहीं व यह भी गुजारिश की कि उनकी बातों पर तालियां बजाने से बेहतर होगा, उनकी बातों पर अमल करें. इससे पहले यतीमखाना की स्थापना के संबंध में बताया गया कि 17 अक्तूबर 1917 को स्थापित यतीमखाना में फिलहाल पहली कक्षा से 12वीं तक 450 बच्चे अध्ययन करते हैं. इसका सालाना बजट 35 लाख रुपये हैं.

बच्चियों ने देशभक्ति गीत से समारोह में उमंग भरा

समारोह को अधिवक्ता सरताज अली खान व अन्य ने संबोधित किया. स्वागत रिजवान खान ने किया व डॉ एमएच खान ने स्वागत पत्र पढ़ा. सभी अतिथियों का स्वागत यतीमखाना के संचालक आमिर खान ने किया व यतीमखाना की बच्चियों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा गीत गाकर समारोह में उमंग भर दिया. राज्यपाल ने इस अवसर पर यतीमखाना के शिक्षक मोहम्मद हामिद व यतीमखाना के बच्चों को शैक्षिक सहयोग के लिए चेरकी थानाध्यक्ष ट्विंकल सिंह को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में डॉ ए बरकात, इमरान अली, एमयू की प्रो रहमत जहां, मोती करीमी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel