इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में उत्क्रमित व उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ विधायक दीपा कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस दौरान विधायक ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह में विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक जरूर करें. विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे अनुशासित रहें. इस पर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है. वहीं बीआरसी में गंदगी देखकर विधायक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. बैठक में सभी प्रधानाध्यापक के अलावा भाजपा नेता मनोज शर्मा, हम के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती के अलावा कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

