12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले था पहचान का संकट, अब हो रहा गरीबों का कल्याण : योगी

राजद कांग्रेस के शासनकाल में बिहारवासियों के साथ पहचान का संकट था.

फोटो- गया खिजरसराय- 4000- संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

खिजरसराय/मोहड़ा.

राजद कांग्रेस के शासनकाल में बिहारवासियों के साथ पहचान का संकट था. चंद्रगुप्त मौर्य, आर्यभट्ट और नालंदा विश्वविद्यालय देनेवाला बिहार लालटेन की धीमी लौ में पहचान के संकट से गुजर रहा था. एनडीए के शासनकाल में गरीबों का कल्याण हो रहा है. बिहार की धरती ज्ञान की धरती है, जहां भगवान महावीर, भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की भूमि रही है. वहीं, गया की भूमि महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त, विष्णुपथ मंदिर के लिए जाना जाता है. इस भूमि पर राजद के शासनकाल में 60 नरसंहार हुए और बिहार का विकास बाधित हो गया था. जिसे डबल इंजन की सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रगति का परिचायक बनाया है. उन्होंने नीतीश कुमार का धन्यवाद भी किया. उक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेला उच्च विद्यालय के मैदान में अतरी के एनडीए गठबंधन समथित हम प्रत्याशी रोमित कुमार के जनसभा में कहीं.

लखनऊ में बनी ब्रह्मास्त्र मिसाइल से पाकिस्तान की सिटी पिट्टी हुई गुम

उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी की सरकार में लखनऊ में बनी ब्रह्मास्त्र मिसाइल से पाकिस्तान की सिटी पिट्टी गुम हो गई और बचने के लिए पूरी दुनिया में गुहार लगाने लगा. मोदी जी ने तय कर लिया था कि इस बार पाकिस्तान का निशान मिटा देना है. मोदी नीतीश के राज में गरीबों का कल्याण हो रहा है और राजद के शासनकाल में पशुओं को चारा खाया जाता था और नौकरी के लिए जमीन लिखवाई जाती थी. कांग्रेस के सरकार में मुसहर जाति के लोगों की स्थिति दयनीय थी लेकिन यूपी के सरकार में इन लोग सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा दी गयी है और बीच की दलाली बंद कर दी गई है. पहले गैस कनेक्शन के लिए 50000 रुपये घूस देना पड़ता था और आज 10 करोड़ लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है. गरीबों को किसान सम्मान निधि की राशि दी जा रही है. राशन बिजली स्वास्थ्य पानी सभी मुफ्त है. पहले राम भक्त कहते थे लाठी गोली खाएंगे राम मंदिर वहीं बनायेंगे.

सीतामढ़ी में एक जानकी मंदिर का निर्माण किया जा रहा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अयोध्या में रामलला के साथ, जानकी बजरंगबली भी स्थापित किये गये है. अयोध्या का मनोरम दृश्य देखते बनता है और बिहार के सीतामढ़ी में एक जानकी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और करोड़ों रुपये की लागत से अयोध्या से सीतामढ़ी तक कॉरिडोर बनाया जा रहा है. एनडीए प्रत्याशी को जिताइए और सुशासन के साथ विकसित बिहार पाइये. पेशेवर अपराधी को जिताइयेगा तो वह परिवार के बारे में सोचेगा. यूपी में अपराधियों को बुलडोजर से पस्त किया है और नौजवानों को रोजगार दिया है. प्रत्याशी रोमित कुमार ने कहा कि अतरी विधानसभा में सड़क की कमी है. अतरी में बदलाव कर इसे आगे बढ़ाना है और एक परिवार के 35 साल के साम्राज्य को ध्वस्त करना है. इस मौके पर गायक गुंजन सिंह ने दशरथ मांझी और एनडीए के सॉन्ग थीम को गाकर दर्शकों से एनडीए को वोट देने की अपील की. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी, पूर्व प्रमुख मनोज कुशवाहा, हम नेता बच्चा सिंह, बेला पंचायत के मुखिया राणा रणजीत आदि लोगों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel