मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थपुरी रोड नंबर एक समीप शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित बाइक चालक ने इ-रिक्शा से जा टकराया. हादसा काफी भयानक होने के कारण बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक सवार जख्मी युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बगीचा मुहल्ले के रहनेवाले आकाश कुमार व उसका एक परिचित युवक है. दोनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. इधर, स्थानीय पुलिस ने इ-रिक्शा व बाइक को जब्त कर लिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो युवक काफी तेजी से जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर इ-रिक्शा से जा टकराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

