गया जी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 13009 व 13010 हावड़ा–ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस को कैमूर जिले के कर्मनाशा व दुर्गावती स्टेशनों पर ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस संबंध में सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इन स्टेशनों पर यह ठहराव छह अक्टूबर से शुरू होंगे. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या संख्या 13009 हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस दुर्गावती स्टेशन पर सुबह 07:31 बजे पहुंचेगी और 07:33 बजे प्रस्थान करेगी. इसी ट्रेन का कर्मनाशा स्टेशन पर आगमन 07:38 बजे होगा और यह 07:40 बजे रवाना होगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 13010 ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस कर्मनाशा स्टेशन पर शाम 17:45 बजे पहुंचेगी और 17:47 बजे रवाना होगी. दुर्गावती स्टेशन पर शाम 17:52 बजे पहुंचेगी और 17:54 बजे प्रस्थान करेगी. इन नये ठहरावों के कारण गाड़ी संख्या 13010 का भभुआ रोड स्टेशन पर ठहराव समय भी संशोधित किया गया है. अब यह ट्रेन भभुआ रोड पर शाम 17:58 बजे पहुंचेगी और 18:00 बजे रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

