मानपुर. बुनियादगंज थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि कभी-कभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह भी फैला देते हैं. लेकिन, समझदार लोगों को जागरूक होना होगा और अफवाह से बचना होगा. किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिले तो थाने को सूचना देना चाहिए, ताकि समाज में कुछ नफरत फैलानेवलों पर कड़ी नजर रखी जाये. इस बैठक में अंचलाधिकारी सुबोध कुमार, अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, बलदेव प्रसाद, मोहम्मद अजीम, जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार उर्फ भोला चौधरी, मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन यादव, मोहमद रियासत अली, कांग्रेस नेता रंजीत सिंह, रामपुकार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

