गया. समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम डॉ त्यागराजन ने लगभग 350 से अधिक लोगों के मामलों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. हालांकि, कुछ दिनों से लगातार कड़ी गर्मी के बाबजूद समाहरणालय में अनेकों फरियादी पहुंच रहे. जिसे लेकर डीएम द्वारा ठंडा पेयजल की व्यवस्था व मेडिकल कैंप की व्यवस्था, बाहर में बैठे लोगों के लिए कूलर समाहरणालय परिसर में रखा गया, ताकि यदि किसी व्यक्ति को थोड़ी सी भी तबीयत खराब होने पर उन्हें तुरंत उपचार किया जा सके. अनेकों फरियादी ने मेडिकल कैंप में जाकर अपना स्वास्थ्य जांच भी करवाया है. फरियादियों के लिए पर्याप्त संख्या में ओआरएस एवं दवा भी उपलब्ध रखी गयी और उनके बीच ओआरएस वितरण भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

