फोटो- गया शेरघाटी- 1500-अधिकारियों को निर्देश देते डीएम शशांक शुभंकर.
प्रतिनिधि, शेरघाटी मंगलवार को होनेवाले मतदान को लेकर शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार को शेरघाटी और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों की सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया और उन्हें अपने-अपने सेक्टरों के लिए रवाना किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी व इमामगंज विधानसभा के लिए रंगलाल उच्च विद्यालय में डिस्पैच सेंटर बना था. डीएम ने पीठासीन पदाधिकारियों और मतदान कर्मियों से सीधे संवाद करते हुए निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. डीएम शशांक शुभंकर एवं एसएसपी आनंद कुमार ने संयुक्त ब्रीफिंग में स्पष्ट कहा कि मतदान कार्य अत्यंत ही जिम्मेदारी और गंभीरता का विषय है. उन्होंने चेतावनी दी कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विशेष रूप से पीठासीन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उनकी किसी भी गलती से यदि मतदान प्रक्रिया में बाधा या देरी होती है, तो तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मतदान कर्मियों से शांति, निष्पक्षता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील की. वहीं, एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से एसटीएफ, रिजर्व पुलिस बल, बीएसएफ सहित विभिन्न पुलिस फोर्स की कंपनियों को चुनाव कार्य में तैनात किया गया है. सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था भी की गई है. एसएसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रशासन का लक्ष्य है कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो, ताकि मतदाता बिना किसी भय के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी