टिकारी. भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक शनिवार को पंचानपुर बाजार में एक निजी भवन में हुई. आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. रविवार को पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की बात कही. पार्टी का एक झंडा अपने-अपने आवास पर लगाने का निर्देश दिया गया. दो दिवसीय 9-10 अप्रैल को कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर रूप-रेखा तैयार की गयी. साथ ही साथ सक्रिय कार्यकर्ताओं के कंधों पर जिम्मेवारी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता टिकारी दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष अनिल पासवान ने की. संचालन पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रो वेंकटेश शर्मा, सुरेश सिंह, मिथिलेश सिंह, नवीन पांडेय, टुन्नी कुमारी, दुधेश्वर सिंह, रामकृत प्रसाद, राजकपूर पासवान, पंकज कुमार, पारस सिंह, सतीश ठाकुर, राहुल शर्मा सहित अन्य पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बैठक में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है