गया. बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट के द्वारा प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक व सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के साथ-साथ प्रदेश महासचिव सैयद शाकिर इमाम, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह, मुकेश कुमार राज , प्रदेश सचिव नाजिर हुसैन के द्वारा किया गया. आइएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिले व राज्य के विभिन्न वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया. श्री पाठक ने कहा कि सरकार हमारी एकता को खंडित कर हमारा अधिकार पूर्ण वेतनमान और समान सेवाशर्त से वंचित रखना चाहती है. प्रदेश महासचिव सैयद शाकिर इमाम ने बताया कि सरकार का उपेक्षापूर्ण व्यवहार कहीं से उचित नहीं है. प्रदेश के पदाधिकारियों में शामिल बसंत कुमार सिंह,मुकेश कुमार राज, नजीर हुसैन ने सभी शिक्षकों के अपने अधिकार और मान सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. सभी विशिष्ट शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर वेतन का भुगतान, साथ ही जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षकों के तमाम प्रकार के एरियर का भुगतान अविलंब करने की मांग की. मौके पर संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य नागेंद्र चौधरी, जिले के महासचिव तारिक अनवर ,राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण प्रकाश नंद, नागेंद्र चौधरी ने जिले के तमाम शिक्षकों से संगठन को मजबूत करने का अपील किया. मौके पर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष समीर सारस्वत, कुणाल रंजन, जिला संयोजक प्रमोद कुमार, प्रियंका कुमारी ओमप्रकाश कुमार, राकेश कुमार, रमेश कुमार व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

