बोधगया. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ), मगध विश्वविद्यालय इकाई ने जगजीवन कॉलेज, गया में चल रही स्पॉट नामांकन प्रक्रिया पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. संगठन ने कहा कि यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित होनी चाहिए, ताकि किसी भी छात्र या छात्रा के साथ भेदभाव न हो. एनएसयूआइ अध्यक्ष संतोष कुमार सोनू ने कहा कि स्पॉट नामांकन छात्रों के भविष्य से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है. वर्तमान में पारदर्शिता की कमी के कारण छात्रों में असमंजस और असंतोष की स्थिति बन रही है. उन्होंने कॉलेज प्रशासन से मांग की कि उपलब्ध सीटों की संख्या, मेरिट लिस्ट, नामांकन की तिथि और संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी सार्वजनिक रूप से नोटिस बोर्ड और कॉलेज की वेबसाइट पर जारी की जाये. संतोष कुमार सोनू ने चेताया कि यदि नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गयी, तो छात्र संगठन विवश होकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेगा. संगठन का मानना है कि उच्च शिक्षा संस्थानों में किसी भी प्रकार की अपारदर्शिता छात्रहित के विरुद्ध है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

