आमस. प्रखंड क्षेत्र में अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर अंडरपास निर्माण किये जाने की मांग उठायी है. इस संबंध में अकौना पंचायत के मुखिया किशोर मांझी, सरपंच इशरत परवीन, स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों की ओर से एनएच टू निर्माण कार्य में लगी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को आवेदन लिख कर अंडरपास निर्माण की मांग की है. अकौना गांव निवासी जयराम कुमार निराला ने बताया कि जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर वाहन अंडरपास की मांग की. आवेदन में लिखा गया है कि अकौना में घनी आबादी है. सिक्स लेन निर्माण के बाद जीटी रोड पार करने में स्कूली बच्चों और महिलाओं को काफी कठिनाई होगी और दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. जीटी रोड किनारे स्थित मध्य विद्यालय अकौना में कलवन, अकौना व महुआवां तीन पंचायतों के राजपुर, बनकट, शेखबिगहा, अलहुआचक, अकौना, बंकट, मौलानाचक व अलौदीचक गांव के सैकड़ों छात्र-छात्र प्रतिदिन स्कूल आते हैं. इनमें अकौना के अलावा मौलानाचक, राजपुर व अलौदीचक के बच्चों को जीटी रोड पार करके स्कूल आना पड़ता है. ग्रामीणों का मानना है कि अभी फोरलेन को पार करने में बच्चों को डर लगता है. आनेवाले दिनों में सिक्स लेन हो जाने के बाद जीटी रोड पार करना काफी खतरनाक हो जायेगा. बच्चों के अभिभावक काफी परेशान हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है