15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक दिवस पर सीएम का घेराव करने का निर्णय

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ पांच सितंबर को मनायेगा काला दिवस

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ पांच सितंबर को मनायेगा काला दिवस

वरीय संवाददाता, बोधगया.

क्रांति दिवस के अवसर पर 10 अगस्त को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के संघर्षशील साथियों की एक आम बैठक वीर कुंवर सिंह पार्क पटना में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डॉ कुमार राकेश कानन द्वारा की गयी. इस बैठक में प्रत्येक विश्वविद्यालय से उपस्थित सम्मानित शिक्षक नेताओं ने सर्वसम्मत से निर्णय किया कि पांच सितंबर को पटना के गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए शांतिपूर्वक विरोध स्वरूप काला पट्टी बांध कर रोड मार्च करते हुए मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा तथा 25 अगस्त से अपनी-अपनी सुविधा के मुताबिक प्रत्येक विश्वविद्यालय स्थित जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय में 18 अगस्त से अपने संघ संगठन का बैनर व काला झंडा लगाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन डॉ राम नरेश प्रसाद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो बीरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा किया गया. बैठक में प्रो संजय कुमार पांडे, प्रो राधेश्याम शर्मा, प्रो बाके बिहारी शर्मा, प्रो सुनील पांडे, प्रो ओमप्रकाश सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह, प्रो सुनील कुमार, प्रो लालसा कुमारी, प्रो राम उदय चंद्र ठाकुर भास्कर, प्रो अजय कुमार समेत अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel