गया. बिजली बिल बकाया होने व कनेक्शन काट देने के नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने सिविल लाइंस थाने के गौरियामठ मुहल्ले में रहनेवाले सूर्यनारायण सेठ की विधवा सरिता देवी को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 99989 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़िता सरिता ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने के दारोगा को बताया है कि रात करीब नौ बजे एक व्यक्ति ने उन्हें बिजली विभाग के अधिकारी महेश सिंह बता कर फोन किया और कहा कि आपके स्मार्ट मीटर का बिजली बिल बकाया हो गया है. तुरंत बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. इसमें धबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ 10 रुपये में ही स्मार्ट मीटर चालू रहेगा. उसके बाद उसने सुविधा ऐप खोलने की बात कही. इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर उनके बैंक खाते से पहली बार में 91998 रुपये और दूसरी बार में 7991 रुपये की अवैध निकासी का मैसेज आया. इधर, पीड़िता के बयान पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है