युवक के पॉकेट से मोबाइल बरामद प्रतिनिधि, डोभी. स्थानीय थाना क्षेत्र के निगरी गांव के सामने निलांजन नदी से सोमवार को 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. उसकी शिनाख्त मगध यूनिवर्सिटी थाना के बेलाही निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि युवक के पॉकेट से मोबाइल बरामद हुआ. इससे युवक की पहचान हुई. इस घटना की सूचना परिजनों को सूचना दे दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम केलिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. शव मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. रविवार को चोरी के इ-रिक्शा के साथ छह लोग गिरफ्तार हुए थे और सभी आरोपित मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेलाही गांव के ही रहने वाले थे. अब उसी बेलाही गांव के रहनेवाले युवक का शव मिलने पर कई प्रकार चर्चाएं हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

