13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयूएसबी की शोधार्थी को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुति का मिला पुरस्कार

शिक्षा विभाग की शोधार्थी सृष्टि सिंह को भारत-भूटान सामाजिक विज्ञान सम्मेलन 2025 में किया गया पुरस्कृत

शिक्षा विभाग की शोधार्थी सृष्टि सिंह को भारत-भूटान सामाजिक विज्ञान सम्मेलन 2025 में किया गया पुरस्कृत

वरीय संवाददाता, बोधगया.

सीयूएसबी के शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रो रविकांत के मार्गदर्शन में शोध कर रही सृष्टि सिंह को प्रतिष्ठित भारत-भूटान सामाजिक विज्ञान सम्मेलन (आइबीएसएससी 2025) में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुति का पुरस्कार मिला. शोध पत्र सृष्टि के साथ अनुराधा जामवाल और रिंकू नाथ द्वारा सह लिखित था. यह अध्ययन छात्रों के मनोवैज्ञानिक कल्याण को बढ़ाने के लिए कम्प्यूटेशनल थिंकिंग और माइंडफुलनेस प्रथाओं को मिलाकर एक अभिनव अंतःविषय दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने सृष्टि और सह-लेखकों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी. अंतःविषय अनुसंधान को आगे बढ़ाने और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने में उनके योगदान की सराहना की. कुलपति ने कहा कि यह सम्मान 21वीं सदी में शैक्षिक लचीलेपन और छात्र कल्याण को आकार देने में अंतःविषयक अनुसंधान के बढ़ते महत्व को दर्शाता है. सीयूएसबी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने कहा कि भविष्य की कल्पना, लचीलेपन, समावेशन, स्थिरता, सामाजिक परिवर्तन और ग्रह की रक्षा के लिए अंतःविषयक दृष्टिकोण विषय पर आधारित इस सम्मेलन का आयोजन असम विश्वविद्यालय सिलचर के व्यवसाय प्रशासन विभाग की ओर से पारो कॉलेज ऑफ एजुकेशन भूटान के साथ शैक्षणिक साझेदारी और सिलचर मैनेजमेंट एसोसिएशन असम के सहयोग से किया गया था. सृष्टि के शोध पर्यवेक्षक प्रो रवि कांत ने कहा कि प्रो जीपी प्रसेन (पूर्व वीसी, त्रिपुरा विश्वविद्यालय), प्रोफेसर एच रामनंदा सिंह (डीन, जेएन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, असम विश्वविद्यालय), डॉ दोरजी थिनले (अध्यक्ष, पारो कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भूटान), डॉ मारियो कुराटोलो (सीइओ, एमबीसी कंसल्टेंट्स, स्विट्जरलैंड) और अन्य प्रतिष्ठित संयोजकों और आयोजकों ने टीम के अभिनव दृष्टिकोण और विद्वतापूर्ण उत्कृष्टता की सराहना करते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel