21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयूएसबी की शोध छात्रा को शिमला में मिला यंग जियोग्राफर अवार्ड

सीयूएसबी की शोध छात्रा को शिमला में मिला यंग जियोग्राफर अवार्ड

वरीय संवाददाता, बोधगया. सीयूएसबी के भूगोल विभाग की शोध छात्रा पूर्णिमा ने शिमला में हिमाचल प्रदेश भौगोलिक सोसायटी (जीएसएचपी) की चौथी राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिष्ठित प्रो भूपिंदर एस मढ़ यंग जियोग्राफर अवार्ड 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, भूगोल विभाग की अध्यक्ष प्रो किरण कुमारी, डॉ मंजीत सिंह और विभाग के अन्य संकाय सदस्यों ने पूर्णिमा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. ज्ञात हो कि प्रो भूपिंदर एस मढ़ यंग जियोग्राफर अवार्ड 2025 उन उत्कृष्ट युवा विद्वानों को सम्मानित करता है, जो भौगोलिक अनुसंधान में उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हैं. इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पूर्णिमा सीयूएसबी के भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मंजीत सिंह के मार्गदर्शन में शोध कर रही है. सौरिया पहाड़िया और माल पहाड़िया जनजातियों के बीच ऐतिहासिक विकास व बाजार अंतःक्रियाओं का पता लगाना: झारखंड के गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड का एक केस स्टडी, विषय पर उनके पुरस्कृत शोध पत्र को इसके नवीन क्षेत्र-आधारित दृष्टिकोण और पूर्वी भारत में आदिवासी समुदायों के सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक परिवर्तनों पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए व्यापक रूप से सराहा गया. पूर्णिमा को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए डॉ मंजीत सिंह ने कहा कि उनकी उपलब्धि सीयूएसबी में पोषित शैक्षणिक जीवंतता व शोध उत्कृष्टता को उजागर करती है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार समकालीन भूगोल में समुदाय-उन्मुख व क्षेत्रीय रूप से आधारित शोध के बढ़ते महत्व को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel