मानपुर. मानपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुबह से ही पूजा-अर्चना को लेकर भक्तों की भीड़ लगी हुई थी. इधर, अलीपुर कुकरा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में भोले बाबा की गाजे-बाजे के साथ बरात निकली. इसमें काफी संख्या में महिला पुरुष भक्त शामिल हुए. वहीं मुफ्फसिल थाना परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया. मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. गायक मंडली को सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है