13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोधगया व गया में कॉरिडोर, विकास को नयी ऊंचाई देगा : डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने मिलकर बोधगया व गया में कॉरिडोर बनाकर यहां विकास को एक नयी ऊंचाई दी है.

गया. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने मिलकर बोधगया व गया में कॉरिडोर बनाकर यहां विकास को एक नयी ऊंचाई दी है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी दिल्ली, पटना व सिंगापुर से ट्वीट करते हैं. इससे सरकार नहीं चलती और न ही संवैधानिक पद की मर्यादा बचती है. ट्रांसफर पोस्टिंग में अनियमितता के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष आरोप प्रमाणित करे, सरकार हर हालत में गंभीरता से लेगी. तेजस्वी यादव, राहुल गांधी व ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. ये लोग जनता में भ्रम फैला रहे हैं. ऐसे लोगों पर धिक्कार है. डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत भूमि पर जो सनातन के संस्कार व संस्कृति पर शर्म महसूस करते हैं, ऐसे लोग कभी सामाजिक प्राणी नहीं हो सकते. बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म इन लोगों के कानों तक नहीं पहुंचती. श्री सिन्हा ने श्रीविष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इससे मीडिया को अलग रखा गया. बैठक में मौजूद समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल, सचिव गजाधर लाल पाठक, कोषाध्यक्ष संजय हल, महेश लाल गुप्त, मणिलाल बारिक, छोटू बारिक ने बताया कि विष्णुपद मंदिर को धार्मिक बोर्ड न्यास द्वारा अधिग्रहित किये जाने के मामले पर डिप्टी सीएम से बातचीत हुई. उनसे अनुरोध किया गया कि सरकार स्तर पर पंडा हित में विचार किया जाये. श्री विट्ठल ने बताया कि डिप्टी सीएम द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस मामले को सदन तक ले जायेंगे व जहां तक संभव होगा इस पर सरकार निर्णय लेगी. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू, टिंकू गोस्वामी, संतोष सिंह, संतोष गुप्ता सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. इनके द्वारा डिप्टी सीएम का फूल व अंग वस्त्र से स्वागत किया गया. यहां से डिप्टी सीएम मां मंगला गौरी मंदिर पहुंचे व मंदिर के पुजारी प्रमोद गिरि व प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के निर्देशन में मां मंगला गौरी की पूजा-अर्चना की. यहां से डिप्टी सीएम ब्रह्मयोनि पहाड़ पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel