13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, धान और सब्जियों को भारी नुकसान

मोंथा चक्रवात के प्रभाव से लगातार चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है

शेरघाटी. मोंथा चक्रवात के प्रभाव से लगातार चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. खेतों में खड़ी तैयार धान की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है, वहीं रवि फसल की बुवाई पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. किसान रामदेव यादव, शिवशंकर प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, श्याम महतो आदि किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण धान की कटाई प्रभावित हो गयी है. जिन किसानों ने पहले ही कटाई कर ली थी, उन्हें धान को सुखाने में दिक्कत हो रही है, जिससे फसल के खराब होने का खतरा बढ़ गया है. किसानों ने बताया कि इस बार धान की फसल अच्छी हुई थी, जिससे वे काफी उत्साहित थे. लेकिन, मोंथा तूफान की बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. खेतों में पानी भर जाने से कटे हुए धान के सड़ने की आशंका बढ़ गयी है. वहीं, दूसरी ओर रवि फसलों की बुवाई भी प्रभावित हो रही है. कई किसानों ने आलू, गोभी, मटर, बैंगन, फ्रेंच बीन, टमाटर, शिमला मिर्च और भिंडी जैसी सब्जियों की बुवाई के लिए खेत तैयार किया था और नये सब्जी की बोआई शुरू कर दी थी. लेकिन, लगातार बारिश ने इन फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. किसानों का कहना है कि यदि मौसम इसी तरह खराब रहा, तो आने वाले दिनों में उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel