शेरघाटी. शेरघाटी के भीम स्थल दरियापुर में मंगलवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. आंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व उप प्रमुख डॉ कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को भेदभाव रहित और विश्व का सबसे बड़ा व सुंदर संविधान दिया. उन्होंने बताया कि संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत हुआ था और 2015 से संविधान दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है. चेरकी पंचायत के सरपंच फेंकू दास ने कहा कि बाबा साहेब का सपना तभी पूरा होगा जब समाज का हर व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर अपने अधिकारों को समझे. कार्यक्रम में ब्रह्मदेव दास, शिक्षक कुंदन रजक, राजकुमार रविदास, सूरज कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश साव, डॉक्टर करू मेहरा, मिठू दास, अंकित राज, दुर्गादास सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

