टिकारी. टिकरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को एक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस नेता रजनीश कुमार उर्फ झुन्ना और अभिषेक राज ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर पार्टी की नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी. रजनीश कुमार झुन्ना और अभिषेक राज ने जनता को आश्वस्त किया कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है, तो टिकारी क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. नेताओं ने लोगों से उनकी स्थानीय समस्याओं को भी सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करेगी. मौके पर सैफुल इस्लाम, धर्मेंद्र निराला, अनिल पासवान, शकीला बानो, मुजफ्फर शबा व शंभू शर्मा के अलावा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

