बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के खेलकूद विभाग में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शिव शंकर कुमार दास का हर्ट अटैक के बाद निधन हो गया. उनके अकस्मात निधन से आहत मगध विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू सह खेलकूद डायरेक्टर प्रो ब्रजेश राय ने शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही, मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सहायक सचिव रंजीत कुमार यादव व खेलकूद प्रभारी सुदर्शन राय सहित अन्य ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

