गया. चंदौती थाना क्षेत्र के नंदपुरी कॉलोनी- कंडी नवादा मुहल्ले में जानलेवा हमले का शिकार हुए रोशन कुमार की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. पटना के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है. यह जानकारी शनिवार को घायल रोशन के पिता चांकद थाने के मेहरवानपुर गांव के रहनेवाले राजीव कुमार उर्फ लाला यादव ने दी. पीड़ित राजीव ने बताया है कि कंडी नवादा गांव में उनके साढ़ू रुपेश कुमार का गृहप्रवेश था. उसी समारोह वह अपने पूरे परिवार के साथ गये हुए थे. इसी दौरान अपने परिजनों को घर पहुंचाने जाने के क्रम में नंदपुरी कॉलोनी कंडी नवादा मुहल्ले में विशाल, सागर व उमेश सहित 10-12 युवकों ने उनके बेटे रोशन पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही रोशन व उसके साथियों के पास रही बाइक काे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में रोशन सहित उनके साथियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया. लेकिन, रोशन की गंभीर स्थिति देख पटना में भर्ती कराया गया है. पीड़ित राजीव के बयान पर चंदौती थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है