सीयूएसबी में ”एक दिन, एक घंटा, एक साथ” अभियान के अंतर्गत श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
वरीय संवाददाता, बोधगया.
सीयूएसबी में स्वच्छता ही सेवा पखवारा के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में विश्वविद्यालय परिसर के बाहर कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा के साथ छात्रों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान करते हुए सफाई कार्य किया और स्वच्छता का संदेश दिया. इस अवसर पर कुलपति प्रो सिंह स्वयं साइकिल से स्थल पर पहुंचे और विद्यार्थियों के साथ मिलकर सफाई अभियान में भाग लिया. कुलपति ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. हमें अपने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ विश्वविद्यालय, घर और आसपास के पर्यावरण की सफाई का ध्यान रखना चाहिए. इस अभियान के माध्यम से हम सभी को सामूहिक प्रयासों की शक्ति का अनुभव होता है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2025 के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रशांत की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं छात्रावास के लगभग 100 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की. विद्यार्थियों ने परिसर के बाहर श्रमदान कर साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की. ज्ञात हो कि देशभर में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक 15 दिवसीय ”स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान करोड़ों नागरिकों को जोड़ते हुए सामूहिक सफाई कार्य और जन-जागरूकता फैलाने का एक ऐतिहासिक प्रयास है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल पदाधिकारी डॉ प्रशांत, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ विकल कुमार सिंह, डॉ राहुल सिंह व रेनू का विशेष योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

