फतेहपुर. बोधगया विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार नव निर्वाचित विधायक कुमार सर्वजीत व मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास का बोधगया विधानसभा अंतर्गत शिव मंदिर के मैदान संडेश्वर में नागरिक अभिनंदन किया गया. कुमार सर्वजीत ने संडेश्वर धाम पहुंचते ही भगवान भोले नाथ जी का दर्शन किया. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी जाति धर्म के लोगों व क्षेत्र का विकास ही मेरा कर्म-धर्म हैं. मैं जबतक जिंदा हूं, बोधगया विधानसभा में विकास कार्यों का परचम लहराता रहेगा. वहीं, चुनाव में लोगों के मिले आशीर्वाद व मत को लेकर सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गत 10 वर्षों के कार्यकाल में जो विकास किया है, उससे 10 गुणा अधिक इस पांच साल के कार्यकाल में करने की मंशा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

