11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snake News: बिहार में सांप से भिड़ा 1 साल का मासूम, दांत से दो टुकड़े करके मौत के घाट उतार दिया

बिहार के गया में एक मासूम सांप के बच्चे से भिड़ गया और देखते ही देखते सपोले को दो टुकड़े में बांट दिया. जानिए पूरा मामला...

Snake News: बिहार में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. इन दिनों सांप काफी अधिक दिख रहे हैं और लोगों के घर-मकानों को अपना आश्रय बना रहे हैं. सर्पदंश की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है. इस बीच गया जिले का एक मासूम बच्चा बेहद सुर्खियों में है. दरअसल, 1 साल का यह बच्चा एक सांप से भिड़ गया. उसने सपोले को मौत के घाट उतार दिया.

क्या है पूरी घटना?

गया के फतेहपुर प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत के जमुहार गांव में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां एक साल के बच्चे ने सपोला को मुंह से काटकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, जमुहार निवासी राकेश के एक साल के पुत्र रियांश घर की छत पर खेल रहा था. इसी दौरान खेल-खेल में छत पर रेंग रहे सपोला को मुंह में लेकर खेलने लगा. बच्चे ने उसे काट कर दो टुकड़े में कर दिया. वहीं इस दौरान छत पर जब रियांश की मां पहुंची, तो बच्चे के मुंह में सपोला को देखकर वह घबरा गयी.

ALSO READ: बिहार में किताब के साथ हथियार लेकर स्कूल पहुंच रहे छात्र, अब 9वीं का स्टूडेंट देशी कट्टा के साथ हुआ गिरफ्तार

बच्चे की क्या है अभी हालत?

रियांश की मां ने आनन-फानन में अपने मासूम के मुंह से सपोला को निकाल कर फेंक दिया. बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे.बच्चे को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने बच्चे की जांच करके उसका इलाज किया. राहत की बात यह है कि सपोले को दांत से दो टुकड़े करने वाला बच्चा पूरी तरह स्वास्थ्य है. बच्चे का यह कारनामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या कहते हैं सर्प विशेषज्ञ

सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि बच्चे ने जिस सपोले को चबाया था, वह जहरीला नहीं होता है. उसे तेलिया सर्प या अंध सांप कहते हैं. यह बारिश के मौसम में अक्सर पाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें