डीएम व एसएसपी ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र में जमुना टांड़ पर आठ नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की चुनावी सभा को लेकर डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने हैलीपेड, मंच व दर्शक दीर्घा का निरीक्षण किया. डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों व लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने सभा स्थल का निरीक्षण किया है. मौके पर शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार, इमामगंज डीएसपी कमलेश कुमार, इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान, बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह उर्फ निक्कू, श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, डॉ कृष्णा प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

