गया जी. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त टीम ने सोमवार को गया जंक्शन से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान चतरा निवासी राजेश कुमार सिंह के रूप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव और रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान दिल्ली फुट ओवरब्रिज पर भाग रहे युवक को पकड़कर उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया. आरोपित के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

