फतेहपुर. गुरपा थाना क्षेत्र के नौडीहा झुरांग पंचायत के हराखुरा में ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव की पेड़ से बांधकर पिटाई मामले में बुधवार को केस दर्ज किया गया. जितेंद्र के बयान पर 10 लोगों को आरोपित बनाया गया है. वहीं पुलिस ने पिटाई मामले में जमीन का विवाद बताया है. वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के पिटाई मामले में 10 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि जितेंद्र यादव के साथ जमीन को लेकर आरोपितों का विवाद चल रहा है. वहीं गांव की एक महिला के साथ भी आरोपितों का विवाद है. बदमाशों का आरोप है कि जितेंद्र उक्त महिला को भी उनके खिलाफ भड़कता है. इसी खुन्नस में मंगलवार को ग्रामीण चिकित्सक को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल डाॅक्टर का गया में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि गांव की एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसने बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में 30 मई को कोर्ट में गवाही दी थी. इससे आरोपितों के परिवार ने घर पर हमला कर दिया था. बदमाशों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की. वहीं महिला के इलाज के लिए घर पहुंचे ग्रामीण चिकित्सक को पकड़ कर घर के बाहर पेड़ में बांधकर मारपीट की थी. डीएसपी ने बताया कि जांच में महिला की बातों की पुष्टि नहीं हो सकीं है. फिलहाल उक्त महिला का पुलिस ने बयान नहीं लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है