मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज पर कार सवार बदमाशों ने पीछा कर दूसरे कार सवार बैंक कर्मचारी के साथ मारपीट की और उसकी कार छीन कर फरार हो गये. हालांकि, कार मालिक एवं स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखायी तो छीनी कार लावारिस हालत में भोरे मनसा गांव के समीप रोड किनारे लावारिस हालत में घटना के पांच घंटे के भीतर बरामद कर ली गयी. जानकारी के अनुसार, गया शहर के पंतनगर मुहल्ले का रहने वाला यूनियन बैंक के कर्मी जयंत कुमार अपनी कार में सवार होकर जहानाबाद ड्यूटी को निकले थे. फोर लेन बाईपास पर नौरंगा मोड़ समीप दूसरी कार में हल्की टक्कर हो गयी. इसके बाद बैंक कर्मी जयंत का पीछा कर कार सवार लोगों ने रेलवे ओवर ब्रिज पर छीन लिया और वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गये. इधर, बैंक कर्मी की ससुराल पास में होने के कारण सभी परिवार वाले खोजने में जुट गये और पुलिस भी अपने स्तर पर नाकेबंदी करने लगी. कार छीन कर भागने वाले लोगों को पता चलते ही कार लावारिस हालत में छोड़ भाग निकले. इधर स्थानीय पुलिस ने बैंक कर्मी को कार सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है