बांकेबाजार. प्रखंड के लुटुआ पंचायत के वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार व गुड्डू कुमार को बिहार पुलिस में चयन होने के बाद लुटुआ मुखिया जितेंद्र यादव ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. दोनों चयनित अभ्यर्थी लुटुआ पंचायत के बाबुरामडीह गांव के रहनेवाले हैं. मुखिया ने बताया कि दोनों के घर जाकर अंग वस्त्र, मेडल एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया गया है. इसके अलावा बिहार पुलिस एवं होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवक युवतियों के लिए मुखिया द्वारा हाई जंप के लिए एक गद्दा, गोला रस्सी सहित अन्य सामग्री मुखिया द्वारा प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी देखरेख के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त भी किया गया है. इस मौके पर उप मुखिया उमेश दास सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

