प्रतिनिधि, बांकेबाजार. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान का चुनाव प्रचार रविवार की शाम पांच बजते ही थम गया. सभी प्रत्याशियों चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी. प्रत्याशियों ने बाइक रैली, कार रैली समेत अन्य माध्यमों से पुरजोर प्रचार किया. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस चुनाव में प्रखंड के 86380 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 45297 पुरुष, 41081 महिला मतदाताओं के साथ दो थर्ड जेंडर का भी वोट शामिल हैं. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के 112 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां मंगलवार को मतदान पड़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

