21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में सहभागिता के लिए आह्वान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सात मई को देशभर में आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में युवाओं-विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर सहभागिता का आह्वान किया है.

गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सात मई को देशभर में आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में युवाओं-विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर सहभागिता का आह्वान किया है. हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले व सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे जिनमें साइबर हमले और शत्रुतापूर्ण गतिविधियां भी शामिल हैं, के अंतर्गत यह राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल नागरिक और संस्थागत तंत्र की तैयारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है. इस अभ्यास में एयर रेड वॉर्निंग सायरन का परीक्षण, क्रैश ब्लैकआउट अभ्यास, नागरिकों की सुरक्षित निकासी का पूर्वाभ्यास, और विद्यार्थियों व आम नागरिकों को आपात स्थिति में सुरक्षा के उपाय सिखाने का प्रशिक्षण सम्मिलित है. साथ ही रेडार स्टेशन, पावर प्लांट्स जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं को छिपाने हेतु रणनीतिक कैमोफ्लाज तकनीकों का अभ्यास भी किया जायेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री मंतोष सुमन ने कहा कि एबीवीपी मानती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल हमारी सेना की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक विशेषकर युवा वर्ग का साझा उत्तरदायित्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel