इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के कार्यालय से चोरों ने ताला तोड़कर महत्वपूर्ण कागजात और रजिस्टर चोरी कर लिये. घटना की जानकारी विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमित्रा कुमारी ने दी. सुमित्रा कुमारी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक विद्यालय बंद था. दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाने विद्यालय पहुंची तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो आलमीरा और बक्से का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखे महत्वपूर्ण कागजात गायब थे. प्रधानाध्यापिका ने लिखित रूप से घटना की सूचना थाने में दी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आदर्श मध्य विद्यालय इमामगंज से चोरी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

