गया जी. कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा-राजा बगीचा मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद राहत हुसैन के बड़े बेटे मोहम्मद साबिर हुसैन दो जून से लापता हैं. लेकिन, अबतक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले को लेकर मोहम्मद साबिर के मंझले भाई मोहम्मद आरिफ हुसैन ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रविवार को पीड़ित मोहम्मद आरिफ हुसैन ने बताया उनके भाई एक फोन कंपनी के ब्रांड एडवाइजर के पद पर विगत 10 वर्षों से पोस्टेड थे. लेकिन, दो जून की सुबह करीब 10:50 बजे अपने घर से निकले. लेकिन, फिर घर नहीं लौटे. उन्होंने बताया कि वह गया जी शहर के नादरागंज मुहल्ले में एक युवती से प्यार करते थे. परिजनों की रजामंदी से उनकी शादी भी वहां तय कर दी गयी थी. इसके बावजूद दो जून को वह अचानक लापता हो गये. इधर, पीड़ित परिजनों के बयान पर कोतवाली थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है